लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- जिले में स्वास्थ्य का हाल जानने केंद्र सरकार की चार सदस्यीय टीम जिले में पहुंची। योजनाओं के मूल्यांकन, भौतिक निरीक्षण के लिए क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार डॉ सैय्यद जुल्फिकार अहमद के नेतृत्व में एक चार सदस्य टीम ने आकांक्षी ब्लॉक धौरहरा सहित जिले की सीएचसी, पीएससी, जिला अस्पताल का मूल्यांकन निरीक्षण किया। जिले में पहुंची टीम में मेडिकल आफिसर डा. निश्चय केसरी, स्टेट कंसलटेंट आशीष बाजपेई, आरए हेमंत नेगी शामिल रहे। टीम का नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार डा. सैय्यद जुल्फिकार अहमद ने बताया कि भारत सरकार स्वास्थ्य संबंध में चलाई जा रही योजना की जमीनी हकीकत जानने और इनमें सुधारात्मक कार्रवाई के लिए टीम ने तीन दिवसीय भ्रमण किया गया है। इसमे...