मथुरा, नवम्बर 21 -- स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जनपद में चलाये जा रहे 'डायरिया से डर नहीं' कार्यक्रम से निजी अस्पतालों, नर्सिंग होम और निजी चिकित्सकों को भी जोड़ने की पहल की गयी है। इस सम्बन्ध में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राधा बल्लभ की अध्यक्षता में बैठक हुई। सीएमओ डा. राधावल्लभ ने कहा कि निजी अस्पताल जो भी स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को मुहैया करा रहे हैं, उसका पूरा विवरण हेल्थ मैनेजमेंट इन्फार्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) के पोर्टल पर समय से अवश्य अपडेट करें। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डा. आलोक कुमार ने निजी चिकित्सकों के पास आने वाले डायरिया केस के बारे में विस्तार से चर्चा की। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डा. ब्रजेन्द्र तिवारी ने निजी अस्पतालों के रिपो...