लखीसराय, सितम्बर 24 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भव्या एप के माध्यम से मरीज को ऑनलाइन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य स्वास्थ्य समिति के अगस्त माह में जारी रैंकिंग में 38वां स्थान आने से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने रैंकिंग में पिछड़ने के जिम्मेवार स्वास्थ्य कर्मी को चिन्हित कर उनके खिलाफ करवाई किया है। जिसमें सदर अस्पताल प्रबंधक डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सूर्यगढ़ा सीएचसी प्रबंधक एवं अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक कर्मी का विभाग ने एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण जारी किया है। डीपीएम सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि सीएस कार्यालय से जारी कार्रवाई से संबंधित पत्र में चारों स्वास्थ्य कर्मी का 22 सितंबर सोमवार के दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही जारी स्पष्टीकरण का तत्काल जवाब देने का...