रांची, मई 15 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा सीएचसी में बुधवार प्रखंड रोगी कल्याण समिति बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ स्मिता नगेशिया उपस्थित थीं। बैठक में विभाग द्वारा उपलब्ध अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध होने के बावजूद टेक्निशियन व डॉक्टर की कमी के कारण मरीजों सुविधा नहीं मिलने, सरदुला, लरता के स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण कार्य में विलंब, पीएचसी गोविन्दपुर में डॉक्टर व चिकित्सा कर्मी की कमी पर चर्चा करते हुए सीएचसी में रात्रि समय कम से कम दो डॉक्टर की उपस्थित और स्वास्थ्य सुविधा में सुधार करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही संवेदनशील स्वास्थ्य उपकेंद्र का भ्रमण के साथ केलदी, देशवाली, बक्सपुर, गलिओंडर, चांपी सहित अन्य गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराने व स्वास्थ्य कर्मियों को इमानदारीपूर्वक काम करने का निर्देश दिया गया। बैठक में एमओआईसी डॉक्ट...