पलामू, मार्च 10 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज पुराने सीएचसी केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार यादव रविवार को पुराने सीएचसी केंद्र परिसर में दर्जनों शहरवासियों के साथ एकदिनी उपवास रखा। उपवास स्थल पर कोई भी पदाधिकारी नही आये जिससे नाराज सपा नेता ने सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने की मांग को बड़ी संख्या में शहरवासी भी समर्थन कर रहे है। कमलेश यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब विभागीय पदाधिकारीयों के साथ आर पार की लड़ाई होगी, जब-तक सुविधा बहाल नही होती है अनशन जारी रहेगा। दस दिन पहले भी एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का ध्यान इस ओर नही गया है, शहरी क्षेत्र में स्वा...