रामगढ़, मई 8 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने होटल लॉ मैरिटल में बुधवार को प्रेसवार्ता किया। इस पर उन्होंने सदर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर हमला बोला। कहा कि सदर अस्पताल के अव्यवस्था, आम आदमी के जीवन के साथ हो रहे खिलवाड़ के विरुद्ध, और वहां के उपाधीक्षक डॉ. मृत्युंजय कुमार के कुकृत्यों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। हमारे लिए जनता सर्वोपरी है और जनता की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा, चाहे उसके लिए कोई भी कीमत चुकाना पड़े। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सदर अस्पताल में चैनगड्डा निवासी रूना देवी का प्रसव प्रसव कक्ष के बाहर बरामदे में हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और सांसद प्रतिनिधि के नाते एक सामान्य प्रक्रिया के तहत सदर अस्पताल पहुंचा। साथ ही एक आम आदमी के जीवन के साथ...