लखनऊ, फरवरी 2 -- उत्तर प्रदेश वासियों की सेहत की बेहतर देखभाल हो सकेगी। इसके लिए करीब 9 हजार करोड़ के प्रस्ताव जमीन पर उतरेंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए उन प्रस्तावों का खाका तैयार कर लिया है, जिन पर काम शुरू होना है। इनमें इन्वेस्टर मीट के दौरान हुए एमओयू के अलावा उसके अतिरिक्त मिले, बिना एमओयू वाले प्रस्ताव भी शामिल हैं। नये मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों का निर्माण होगा। साथ ही प्रदेश के 42 हजार से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा। प्रदेश में इसी महीने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीएस) होनी है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। तमाम विभाग प्राप्त निवेश प्रस्तावों में से जिनकी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, उनका अंतिम खाका तैयार करने में जुटे हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग...