लोहरदगा, अक्टूबर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को ले गुरुवार को लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने सदर अस्पताल का औचक जायजा लिया। सिविल सर्जन से मुलाकात कर चिकित्सा से संबंधित स्थिति की जानकारी ली। सांसद ने अल्ट्रासाउंड, डायलिसिस, ऑक्सीजन केंद्र के बारे में जानकारी ली। सीएस से कहा कि जनता की शिकायत है कि कोई भी मरीज को यहां से रेफर किया जाता है, लेकिन दलाल उसे प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करवा देते हैं। जिसके कारण गरीब मरीजों को हजारों लाखों रुपया का नुकसान उठाना पड़ता है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अस्पताल में घूमनेवाले दलालों को चिन्हित कर उस पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। सांसद ने सिविल सर्जन के साथ पूरे अस्पताल का भ्रमण कर वहां भर्ती मरीजों से पूछताछ कर उनके द्वारा बता...