नई दिल्ली, मई 6 -- - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अग्नि सुरक्षा पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य सुविधाओं में आग के खतरों से बचने के लिए नियमित अग्नि सुरक्षा ऑडिट सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने मंगलवार को कहा कि ऐसा नहीं होने पर जरा सी चूक हादसे की वजह बन सकती है। नड्डा ने नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर केंद्र में 'स्वास्थ्य क्षेत्र आपदा तैयारी एवं प्रतिक्रिया तथा 'स्वास्थ्य सुविधाओं में अग्नि सुरक्षा पर दूसरी राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। इनमें राज्यों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सेदारी की। नड्डा ने आपदा तैयारी एवं अग्नि सुरक्षा के प्रति मंत्रालय के सतत एवं सक्रिय प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मंत्रालय सभी राज्यों...