देहरादून, अगस्त 4 -- स्वास्थ्य सेवाओं में कमी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को प्रदेश के सभी डीएम को अहम निर्देश दिए। कैंट रोड स्थित सरकारी आवास से प्रदेश के सभी डीएम के साथ वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और विस्तार पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने सभी डीएम को निर्देश दिए कि वो अपने अपने जिलों में सरकारी अस्पतालों को नियमित निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता, डाक्टरों की उपस्थिति, उपकरणों की उपलब्धता और स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री खुद भी समय समय पर अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस...