चतरा, जुलाई 11 -- चतरा, प्रतिनिधि। नवपदस्थापित सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद ने औपचारिक रूप से गुरूवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ. दिनेश प्रसाद से पदभार संभाला। इस अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किय गया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. जगदीश प्रसाद ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि पूर्व सिविल सर्जन द्वारा शुरू की गई योजनाओं को आगे बढ़ाया जाए और अधूरी योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए टीम भावना से कार्य करने और सभी का सहयोग लेने की बात कही। विदाई समारोह में डॉ दिनेश प्रसाद अपने 11 माह के कार्यकाल को याद करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि चतरा में सेवा देने के दौरान उन्हें विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मियों का भरपू...