पूर्णिया, अगस्त 7 -- बनमनखी। बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र वासियों को चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है। अब बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों के गंभीर मरीजों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में शीघ्र ही क्रिटिकल केयर सेंटर खुलेगा केंद्र खोले जाने को लेकर सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को हरी झंडी मिल गई है। भवन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी लगभग पूर्ण हो चुकी है। अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में जहां क्रिटिकल केयर सेंटर के लिए भवन निर्माण होना है, उस जगह की माफी भी की जा चुकी है। इसे लेकर पूर्णिया के सिविल सर्जन प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि 33 लाख रुपए की लागत से बनमनखी अनुमंडल अस्पताल परिसर में क्रिटिकल केयर सेंटर के लिए भवन निर्माण होना है। भवन निर्माण के लिए स्थल चिन्हित...