हल्द्वानी, अप्रैल 29 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने मंगलवार को शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से बातकर रामगढ़ ब्लॉक में डिग्री कॉलेज के भवन के लिए धनराशि स्वीकृत करने और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने की मांग की। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़ ब्लॉक में डिग्री कॉलेज खोला गया है, लेकिन कॉलेज के पास अपना भवन नहीं है। वहीं ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ और भीमताल ब्लॉक में स्वास्थ्य सुविधाओं का आभाव है। स्थानीय लोगों को बेहतर उपचार के लिए हल्द्वानी जाना पड़ता है। कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों का उच्चीकरण करने की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...