हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- भीमताल। बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर शुक्रवार को पदमपुरी स्थित सरकारी अस्पताल में स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की मांग की। स्थानीय दिव्यांश तिवारी ने बताया कि पदमपुरी के पीएचसी में डॉक्टरो, दवाओं, एम्बुलेंस और अन्य सुविधाओं का अभाव है। इस कारण मरीजों को कई किलोमीटर दूर इलाज के लिए हल्द्वानी जाना पड़ता है। अस्पताल में एंबुलेंस खड़ी है, जो चलने की हालत में भी नहीं है। वहीं अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी लैब, स्ट्रेचर, सीटी स्कैन, पानी, दवाइयां, जन औषधि केंद्र सहित सर्जन, ईएनटी, यूरोलॉजिस्ट की नियुक्ति करने की मांग की। चेतावनी दी कि जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। इस दौरान प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह बिष्...