सीवान, मार्च 1 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है। इस दिशा में काम भी किया जा रहा है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही अस्पतालों को संसाधनपूर्ण बनाया जा रहा है। लेकिन, अब इन सुविधाओं की मॉनिटरिंग के लिए सदर अस्पताल परिसर में एक कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कंट्रोल एंड कमांड रूम में प्रतिनियुक्त कर्मी जिले में संचालित सभी अस्पतालों में सुविधाओं की जांच - पड़ताल करते रहेंगे। इससे स्वास्थ्य व्यवस्था की गुणवत्ता बनी रहेगी और अस्पताल पहुंचने वाले रोगियों को भी स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहेंगी। इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है।पटना की तर्ज पर काम करेगा कमांड व कंट्रोल रूम बताया गया है कि इस तरह की सु...