कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौसपुर, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महगांव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु भूषण, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार एवं ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक चंद्रकांत पांडेय मौजूद रहे। इस दौरान संयुक्त निदेशक ने लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने स्वयं एक कुपोषित महिला सहित कई मरीजों की जांच किया एवं परामर्श दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...