जहानाबाद, जनवरी 28 -- आंकड़ों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों व कर्मियों को दी गयी जानकारी जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं का डेटा संग्रह और स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली को लेकर सदर अस्पताल में मंगलवार को बैठक हुई। सिविल सर्जन डा. देवेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक, स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक का एचएमआईएस, आरसीएच एवं डाटा वैलिडेशन के महत्वपूर्ण विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक के दौरान जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी चंद्र शेखर द्वारा बताया गया कि एचएमआईएस एवं अन्य पोर्टलों पर प्रतिवेदित किए जा रहे आंकड़ों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना किसी भी कार्...