गंगापार, जून 5 -- इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जिलाधिकारी से अस्पतालों की व्यवस्थाओं पर मांगी गई जानकारी के तहत गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉ.अरुण कुमार तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, ईडीएल दवाओं की उपलब्धता, नवनिर्मित बीपीएचयू, लेबर रूम, जेएसवाई वार्ड, ओटी, सामान्य और सर्जिकल वार्ड का बारीकी से जायजा लिया। मरीजों और उनके परिजनों से सीधी बातचीत कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। डॉ. तिवारी ने अस्पताल की व्यवस्था को लेकर अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह को निर्देश दिए कि सभी स्टाफ समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहें,इमरजेंसी सेवाओं को 24 घंटे सक्रिय और सुलभ रखा जाए, मरीजों और उनके तीमारदारों के बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए...