मधुबनी, नवम्बर 24 -- मधुबनी। जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर परसौनी बिस्फी) का केंद्रीय टीम ने वर्चुअल मोड में असेसमेंट किया। टीम ने 7 पैकेज पर मूल्यांकन किया। जिले में चार एचडब्लूसी एनक्यूएएस प्रमाणित हैं। जिसमें पंडोल प्रखंड के भवानीपुर, जगतपुर रहिका, घाट भटरा बिस्फी, अंधरामठ लौकही को नेशनल सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। वहीं हरलाखी प्रखंड के कलना, ख़जौली के कसमा मरार, खुटौना के नारायणपुर मझौरा का वर्चुअल नेशनल असेसमेंट हो चुका है, परिणाम आना शेष है। सिविल सर्जन डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया जिले के चार हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का केंद्रीय सर्टिफिकेशन मिला है जो जिले के लिए गर्व का बात है। आने वाले दिनों में अन्य स्वास्थ्य संस्थानों क...