लखनऊ, जून 19 -- ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास के लिए फीस ले रहे योग प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को लखनऊ, संवाददाता। लोगों की सेहत सुधारने के साथ ही योग घर खर्च का माध्यम भी बन रहा है। योग गुरु योग प्रशिक्षण के माध्यम से जहां लोगों की सेहत सुधार रहे हैं, वहीं प्रशिक्षुओं को इसकी ट्रेनिंग देकर जीविकोपार्जन भी कर रहे हैं। लखनऊ जिला योग संघ के पदाधिकारियों के अनुसार लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन योग का प्रशिक्षण दे रहे हैं। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले अब तेजी से इस खेल से जुड़ रहे हैं। लखनऊ में तकरीबन दो सौ से अधिक लोग योग प्रशिक्षण से जुड़े हुए हैं। संघ के घरेलू महिलाएं तेजी से योग अपना रही है। घर से न निकलने के कारण वे घर पर ही योग कर खुद को फिट रखती है। सरकारी और निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी भी ऑनलाइन प्रशिक्षण लेकर योग कर खुद को फिट रख...