लातेहार, नवम्बर 18 -- लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य सहिया चयन प्रक्रिया को लेकर तिथियों की घोषणा कर दी गई है। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जारी पत्रांक 949, दिनांक 14 नवंबर 2025 के माध्यम से सभी संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों, सामुदायिक भवनों, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित समिति के अन्य सदस्यों को चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 नवंबर को आंगनबाड़ी केंद्र बेहराटांड़ में पूर्वाह्न 11:00 बजे तथा सामुदायिक भवन चटनाही में अपराह्न 2:00 बजे स्वास्थ्य सहिया चयन किया जाएगा। इसके बाद 19 नवंबर को 11:00 पूर्वाहन सामुदायिक भवन तेली मोहल्ला और आंगनबाड़ी केंद्र धोबी मोहल्ला में 2:00 बजे अपराह्न चुनाव प्रक्रिया आयोजित होगी। इसी क्रम में 21 नवंबर को 11:00...