लोहरदगा, जून 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की उपायुक्त डा ताराचंद की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में समीक्षा हुई। इसमें प्रखण्ड स्तर से अग्रसारित आवेदनों की समीक्षा जिला स्तरीय समिति द्वारा की गई। आवेदनों के प्रस्ताव को समिति द्वारा सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। साथ ही प्राप्त मामलों में सभी को योजना में निर्धारित राशि के अनुसार लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया। प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर शतप्रतिशत मरीजों का डेटा प्राप्त कर उन्हें पूर्ण रूप से लाभान्वित करने को कहा गया। योजना अन्तर्गत प्राप्त राशि का पूर्ण इस्तेमाल करने का निर्देश भी दिया गया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, जो कि झारखं...