लखीसराय, दिसम्बर 3 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य विभाग का समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें डीएम ने सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए आने वाले मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन, डीएस एवं प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को दिया। सदर अस्पताल में चिकित्सक की अनुपस्थिति को लेकर डीएम ने विशेष नाराजगी जाहिर करते हुए इसमें तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया। सीएस सहित सभी चिकित्सा पदाधिकारी को चिकित्सक की अनुपस्थिति की समीक्षा के लिए प्रत्येक दिन ओपीडी आईपीड...