हमीरपुर, मई 3 -- हमीरपुर, संवाददाता। कोविड-19 ईसीआरपी के अन्तर्गत कार्यरत अल्पकालिक अस्थाई आउटसोर्स कर्मचारियों ने जिला स्वास्थ्य समिति में खाली पडे पदों पर समायोजित की मांग की। कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में समायोजन से वंचित कर्मचारियों ने बताया कि कोविड-19 के दौरान रखें गए स्वास्थ कर्मचारियों को समायोजन के आदेश का पालन अभी तक नहीं किया गया है। कोविड-19 के स्वास्थ कर्मचारियों को समायोजन के लिए प्रमुख सचिव एवं मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के कई बार लिखित आदेश के बावजूद लगभग 9 माह से समायोजन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सीएमओ और डीपीएम पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं समायोजन ना होने पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतवानी दी है। इस दौरान रोहित कुमार, सुनी...