देहरादून, अक्टूबर 7 -- देहरादून। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने मंगलवार को दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने साफ सफाई रंगाई पुताई समेत मरीजों की तमाम व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया। बरसात खत्म हो गई है तो ऐसे में उन्होंने तत्काल मरम्मत के कार्य शुरू करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने और मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया भी जानी। डायलिसिस में भी उन्होंने मरम्मत के लिए अधिकारी को कहा, इसके बाद उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण किया और यहां पर डॉक्टरों की उपलब्धता जांची हर ओपीडी में डॉक्टर मौजूद मिले। इसके अलावा ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के लिए चलने वाली ऑक्यूपेशनल थेरेपी यूनिट का निरीक्षण किया और जल्द इसको शुरू करने के लिए कहा। इसके अलावा प्राचार्य द्वारा उनसे प...