मथुरा, फरवरी 3 -- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण भारत सरकार की सचिव पुन्य सलिला श्रीवास्तव ने बलदेव के बंदी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलदेव का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को परखा और 100 दिवसीय क्षय रोग कार्यक्रम की समीक्षा की। कार्य संतोष जनक मिला। निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दिनभर व्यस्त रहे। भारत सरकार की सचिव ने बंदी ने क्षय रोगियों के बारे में जानकारी की और दवा वितरण देखा। आशाओं से चिह्नित उच्च जोखिम समूह के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य सचिव ने क्षय रोगियों से बात की। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंदी पर तैनात सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) शशांक से 100 दिवसीय अभियान समेत स्वास्थ्य केंद्र पर संचालित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहां पर उनके द...