नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्य मित्तल ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे अनुसूचित जाति के रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। इस पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ एम्स के निदेशक को भी नोटिस जारी किया है। आयोग ने दोनों से 15 दिन में जवाब मांगा है। आयोग ने नोटिस में कहा है कि निर्धारित अवधि में जवाब नहीं मिलने पर समन जारी किया जाएगा। आयोग को भेजे पत्र में यूडीएफ अध्यक्ष ने कहा कि मेडिकल स्नातकोत्तर के छात्रों (रेजिडेंट डॉक्टरों) खासकर अनुसूचित जाति से संबंध रखने वालों की लगातार 24 से 36 घंटे ड्यूटी लगाई जाती है। इससे डॉक्टरों में मानसिक तनाव व अवसाद की समस्या बढ़ रही है।

हिंदी हिन्...