कन्नौज, अक्टूबर 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र में चार कलस्टर हैं, जिनमें कुल 13 स्वास्थ्य सखियां हैं, जिसमें कई स्वास्थ्यसखी ऐसी हैं, जो पिछले कई महीनों से लगातार काम कर रही हैं, लेकिन उन्हें मानदेय एक बार भी नहीं मिला है। जबकि हकीकत यह है कि विभागीय ग्रुपों में मानदेय दिए जाने की सूची बराबर अपडेट होती रही है। मानदेय के इस खेल का जब मामला उजागर हुआ तो, एनआरएलएम विभाग इसे दबाने में जुट गया। वहीं चर्चा तो यहां तक है कि पिछले काफी समय से यह खेल चल रहा है। विकास खंड क्षेत्र में चार कलस्टर हैं, जिसमें छिबरामऊ देहात, अकबरपुर, कसावा व विशुनगढ़ शामिल हैं। इन कलस्टरों में कुल 13 स्वास्थ्य सखियां हैं, जिनका प्रतिमाह 2 हजार रूपए मानदेय दिया जाना निर्धारित है। वहीं कई ऐसी स्वास्थ्य सखियां हैं, जो पिछले कई महीनों से काम कर रही हैं, लेकिन...