अररिया, मई 17 -- अररिया, वरीय संवाददाता गर्मी के मौसम में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ जाता है। बारिश शुरू होते हीं घर व इसके आसपास जमा होने वाले पानी में डेंगू के मच्छर पनपने लगते हैं। लिहाजा डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया जैसे रोग का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है। संभावित रोग के खतरे व इससे बचाव संबंधी उपायों के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया जाता है। जल्दी कार्रवाई करें, डेंगू को रोकें, स्वच्छ परिवेश, स्वस्थ जीवन की थीम पर आयोजित राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में जागरूकता संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर स्कूली जागरूकता रैली निकाली गयी। बैनर, पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से समुदाय को डेंगू व चिकनगुनिया रोग से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। डे...