सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- शिवहर। स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में डीएम प्रतिभा रानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में डीएम ने जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में साफ सफाई व्यवस्था की स्थिति पर असंतोष प्रकट करते हुए अभिलंब आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही जैव अपशिष्ट उठाव का भी निर्देश दिया। स्वास्थ विभाग द्वारा विगत माह भव्या के राज्यस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर संतोष व्यक्त करते हुए विभिन्न सूचकांकों में सुधारात्मक करवाई करने को लेकर निदेश दिया। बैठक में गैर संचारी रोग स्क्रीनिंग रोस्टर बनाकर कैंप मोड में पंचायतवार शनिवार 17 जनवरी से कराते हुए 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की जॉच क...