हाजीपुर, नवम्बर 8 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. श्याम नंदन प्रसाद की अध्यक्षता में सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में वंदे मातरम का गायन हुआ। जिले के स्वास्थ्य संस्थानों, सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वंदे मातरम 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चिकित्सक, एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने वंदे मातरम का सामुहिक गायन किया। इस मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों राष्ट्रगीत के बारे में विस्तार से चर्चा की। राष्ट्रगीत के गायन से पूरे स्वास्थ्य संस्थानों में राष्ट्रीय प्रेम की भावना देखा गया। इस मौके पर डीपीएम डॉ. कुमार मनोज, डीएचएस के विकाश कुम...