मुंगेर, नवम्बर 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी ने मंगलवार को स्वास्थ्य कार्यक्रमों की ऑनलाइन साप्ताहिक समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सभी बीसीएम, बीएचएम और एचडबलूसी के सीएचओ शामिल थे। डीपीएम ने जिले में चल रहे सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का डाटा नियमित पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। प्रतिरक्षण, एएनसी, एनसीडी आदि कार्यक्रमों का डाटा नियमित अपलोड करने का निर्देश दिया। इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के तहत सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं केंद्र पर उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। बताया कि शीघ्र ही सीआरएम का दौरा मुंगेर में होना है, इसको लेकर सभी स्वास्थ्य संस्थान पूरी तरह तैयार रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...