प्रयागराज, नवम्बर 11 -- प्रयागराज। भारत विकास परिषद, प्रयाग शाखा की ओर से सिविल लाइंस स्थित एक होटल में संगोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर मुख्य वक्ता होम्योपैथिक कॉलेज व अस्पताल अयोध्या के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विकास मिश्र ने समग्र स्वास्थ्य, होम्योपैथी व एक्यूप्रेशर विषय पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बदलती जीवनशैली से कई तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं। लेकिन दिनचर्या व खानपान में सुधार करके समग्र स्वास्थ्य बनाए रखा जा सकता है। आज शारीरिक के साथ मानसिक, भावनात्मक, बौद्धिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य की भी जरूरत है। इस मौके पर डॉ. विकास ने प्रतिभागियों से संवाद किया और प्रश्नों का उत्तर दिया। विशिष्ट वक्ता डॉ. सरल मिश्र ने एक्यूप्रेशर उपचार पद्धति के महत्व पर प्रकाश डाला। अतिथि वक्ताओं को सम्मानित किया गया। स्वागत शाखा के अध्यक्ष राज नाराय...