गया, जून 19 -- जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ और ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को तिताईगंज में हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने ग्रामीण चिकित्सकों को जो सम्मान दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि 28 जून को बापू सभागार, पटना में होने वाली स्वास्थ्य संगम में टिकारी समेत पूरे जिले से बड़ी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक पटना जायेंगे। बैठक में नंदकिशाेर कुमार, विनोद ठाकुर, विजय पासवान, जितेंद्र पासवान, अजय चंद्रवंशी, रंजन कुमार, संजय यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...