चमोली, अगस्त 14 -- सेवा इंटरनेशनल की ओर से नंदासैण में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मालई, बैनोली, खेती, कफलोड़ी, बिसोना, चौरासैंण एवं दुपतोली के 85 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर रक्त जांच, ईसीजी जांच के अलावा जनरल चेकअप एवं निःशुल्क दवाई वितरण किया गया। इस मौके पर सूर्यकांत ड्यूंडी, नितीश उनियाल, सुरेंद्र, आयुष पायल, राहुल, यशवंत, डॉ धीरज शर्मा, मंजू, सरिता कुंवर, ग्राम प्रधान विनोद आदि मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...