आगरा, जुलाई 25 -- रोटरी क्लब ऑफ आगरा रॉयल ने ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। डॉ.गीता यादव ने ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच के उपरांत बीमार महिलाओं को एक महीने की निशुल्क दवाइयां प्रदान कीं। क्लब अध्यक्ष मीरा गुप्ता के निर्देशन में आयोजित इस शिविर का उद्देश्य मातृ स्वास्थ्य के महत्व को उजागर करना और स्वस्थ भविष्य की नींव रखना है। सचिव अनीता पुंडीर ने कहा कि स्वस्थ बच्चे के लिए मां का स्वस्थ होना अति आवश्यक है। शिविर के माध्यम से रोटरी क्लब ऑफ आगरा रॉयल ने मातृ स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। इस अवसर पर रेखा कपूर, रुचि सिंह आदि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...