बाराबंकी, अगस्त 24 -- बाराबंकी। रोटरी क्लब बाराबंकी की ओर से रविवार को आरोग्य रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से सफेदाबाद स्थित मातृ पितृ सदन वृद्धाश्रम में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर तथा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अविनाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगभग 80 बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि वह आगे भी यहां रह रहे लोगों को चिकित्सा सुविधाएं देते रहेंगे। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुधीर वर्मा ने कहा कि क्लब सामाजिक सरोकार के तहत जरूरतमंदों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहता है। कार्यक्रम का समन्वय रोटरी क्लब के सदस्य राजेश अरोड़ा बब्बू ने किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन पूरी तरह वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को समर्पित है। इस मौके पर क...