मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत पालिका सभागार में रविवार को शिविर लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों ने 70 सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत पालिका सभागार व यूनियन कार्यालय में रविवार सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन कर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने 70 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, और शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी । इस दौरान भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भीम के राष्ट्रीय मुख्य संचालक राकेश दानव ,सुभाष चौधरी, मुकेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...