जौनपुर, नवम्बर 21 -- जौनपुर, संवाददाता। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्दीकपुर की ओर से थाना सरायख्वाजा परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें थाना परिसर में मौजूद अधिकारियों, सिपाहियों तथा कर्मचारियों सहित 60 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में जनरल मेडिसिन विभाग के डॉ. जितेंद्र कुमार ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डाक्टर ने लोगों को ठंड के मौसम में बचाव के उपाय बताए। उन्होंने सुगर और बल्ड प्रेसर के बारे में लोगों को जानकारी दी। कहा कि ठंड के मौसम में विभिन्न प्रकार की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। समय-समय पर दवाओं का सेवन करना आवश्यक है। ठंड में गर्म कपड़े पहनें। सुगर और बीपी के मरीज भोजन में सादगी रखें। तला भुना भोजन करने से परहेज करें। नियमित व्यायाम तथा हल्की वाक अपने दिनचर्या...