गाज़ियाबाद, दिसम्बर 18 -- -शिविर में 675 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच को कराया पंजीकरण गाजियाबाद, संवाददाता। एमएमजी अस्पताल की टीम ने गुरुवार को मोहननगर स्थित राजीव कॉलोनी में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में 675 मरीजों ने पंजीकरण कराया और 525 मरीजों की एचआईवी, सिफिलिस, हेपेटाइटिस बी व सी, शुगर जांच की गई। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अंतर्गत आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन एमएमजी के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार और स्थानीय पार्षद सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में मरीजों की निःशुल्क जांच एवं उपचार किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। शिविर में नोडल अधिकारी डॉ. एके दीक्षित, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. चरण सिंह, ईएनटी सर्जन डॉ. चंद्र मोहन शेखर, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या द्विवेदी के अ...