हल्द्वानी, सितम्बर 22 -- भीमताल। सेवा पखवाड़ा के तहत विधायक राम सिंह कैड़ा ने सोमवार को ओखलकांडा ब्लॉक के खनश्यू में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में फिजिशियन, बाल रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, नेत्र रोग आदि के डॉक्टरों ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की। शिविर में दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए गए। 450 ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा भीमताल विधानसभा क्षेत्र के चारों ब्लॉक में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करवा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...