बदायूं, सितम्बर 20 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत चलने वाले स्वास्थ्य पखवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मरीजों द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। अभियान के दूसरे दिन निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कुल 395 लाभार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न विभागों द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श सेवाएं दी गईं। प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार एवं सशक्त समाज की नींव है। इस अभियान के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जिले की प्रत्येक किशोरी और महिला को समय पर उचित स्वास्थ्य सेवाएं और परामर्श उपलब्ध हो। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य डॉ. नेहा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रितुज अग्रवाल सहित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...