हजारीबाग, नवम्बर 10 -- विष्णुगढ़। विवेकानंद सेवा आश्रम में रविवार को गौरी मेमोरियल स्टोन क्लिनिक हजारीबाग द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से डॉ. ओमप्रकाश और उनके पुत्र डॉ. रवि प्रकाश ने करीब 360 मरीजों के विभिन्न बीमारियों की जांच कर मुफ्त परामर्श दिया। शिविर में पेट दर्द, पित्त की पथरी, हाइड्रोसील, हर्निया, गुर्दे की पथरी, अपेंडिक्स आदि बीमारियों से जूझ रहे लोगों की जांच की गई। कई जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाइयां भी दी गईं। मौके पर यशवंत मिश्रा, विवेक कुमार मिश्रा, थानेश्वर महतो, चेतलाल महतो, महानंद प्रसाद, छोटू कुमार, जोधा महतो, नवल किशोर वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, राजू श्रीवास्तव, मनोज सिंह, शाहीद समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...