भभुआ, सितम्बर 19 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत लगा शिविर जदुपुर आरके हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्डधारियों का विशेषज्ञ डाक्टरों ने की जांच (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को आरके हॉस्पिटल जद्दूपुर परिसर में डीएवी स्कूल भभुआ के 347 बच्चे व बच्चियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच डॉ. राकेश कुमार एवं डॉ. प्रवीण कुमार द्वारा की गई। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्यवक मनीष देव एवं उनके सहायक मौसम कुमार के नेतृत्व में जांच शिविर आयोजित किया गया। इस अभियान के बैनर तले डीएवी स्कूल भभुआ के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली भी निकाली गई। रैली में शामिल बच्चे हॉस्पिटल जद्दुपुर से चलकर जदुपुर गांव की महिलाओं को भी इस ...