रुडकी, सितम्बर 27 -- स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को रामपुर स्थित संत रविदास मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की विभिन्न जांच की गई। साथ ही मरीजों को दवाएं भी दी गई। शिविर में 340 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। अरबन हेल्थ ऑफिर रामकेश गुप्ता ने बताया कि रामपुर रविदास मंदिर में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 340 मरीज पहुंचे। इनमें 25 मरीजों की ईसीजी की गई। इसके अलावा 168 मरीजों की शुगर जांच, 25 की बलगम जांच की गई। इसके अलावा शिविर में 38 मरीजों को गंभीर बीमारी होने की आशंका को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। शिविर में भटनागर नर्सिंग होम के संचालक डॉ. जगमोहन भटनागर, डॉ. अर्पित तोमर, डॉ. आमिर मलिक, डॉ. अरुण, डॉ. सानिया, डॉ. निखिल सैनी आदि ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। मरीजों की सभी जां...