कोटद्वार, फरवरी 24 -- रोटरी क्लब की 120वीं वर्षगांठ पर मैक्स हॉस्पिटल दून के सहयोग से सोमवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 327 लोगों ने जांच कराई। शिविर में हृदय रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग व सामान्य बीमारियों की जांच की गई। उमरावनगर, पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित शिविर का शुभारंभ मैक्स हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग की डायरेक्टर प्रीति शर्मा ने किया। कहा कि आज के समय में आधुनिक जीवन शैली व तनाव के कारण हृदय की बीमारी बढ़ रही है। इसके अलावा गर्दन, रीढ़ व नसों की बीमारी भी अत्यधिक बढ़ रही है। रोटरी अध्यक्ष गुरुबचन सिंह ने कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। समय-समय पर लगने वाले इन स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाना चाहिए। शिविर में डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ....