चम्पावत, सितम्बर 26 -- पाटी पीएचसी में वृहद स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बगौली ने किया। इस दौरान 32 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। पाटी में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस दौरान 452 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। शिविर में फिजिशियन, हड्डी रोग, नेत्र सर्जन, मनोरोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ ने मरीजों का उपचार किया। शिविर में 32 दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी किए गए। इसके अलावा 52 आयुष्मान कार्ड, 19 लोगों की खून की जांच, 60 एक्सरे और 17 निक्षय मित्र बनाये गये। लोगों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया। बाल विकास विभाग ने भी शिविर लगाया। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.बलवीर ने टीबी मरीज को आठ निक्षय किट बांटे। कार्यक...