बलिया, सितम्बर 27 -- रसड़ा। स्थानीय सीएचसी में स्वस्थ नारी सशक्त समाज अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. आनंद कुमार की देखरेख में हुआ। शिविर का उद्घाटन श्रीनाथ मठ के महंत महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरि ने फीता काटकर किया। स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के कुल 317 बीमार महिलाएं, पुरुष व बच्चों का इलाज किया गया और उन्हें दवाएं भी दी गई। स्थानीय सीएचसी समेत जिले व अन्य अस्पतालों से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष जायसवाल, जनरल सर्जन डॉ. अशोक कुमार, डॉ. गुफरान अजमल, डॉ. विजय प्रताप कौशल, नेत्र सहायक अजय भारती, हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉ. उमर अख्तर, त्वचारोग विशेषज्ञ डॉ. अबू तलहा, बालरोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप गुप्त, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक सिंह ने मरीजों का उपचार किया। इसके साथ ही स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ...