कोडरमा, अप्रैल 15 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधि। इंडियन मेडिकल एसोशियेशन कोडरमा व एसोशिएशन ऑफ सर्जन ऑफ कोडरमा के संयुक्त तत्वावधान मे मंगलवार को प्रखंड के जामू स्थित गायत्री मंदिर प्रांगण में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे इलाज कराने के लिये काफी संख्या मे महिलाएं व बुजुर्ग पंहुचे। शिविर में डॉ. सुजीत कुमार राज, डॉ. रचना गुप्ता, डॉ. नरेश पंडित, डॉ. संदेश गुप्ता, डॉ.आरके दीपक, डॉ. अभिजीत राय, डॉ.मनीकांत गुप्ता मौजूद थे। शिविर मे तीन सौ से भी अधिक लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करते हुए उपस्थित चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया गया व उनके बीच नि:शुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया। जानकारी देते हुए डॉ. सुजीत कुमार राज ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोशिएशन कोडरमा के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में प्रायः स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन क...