गोरखपुर, मई 19 -- बेला कांटा/पिपराइच। विकास खंड पिपराइच के माधोपुर गांव में रविवार को आयोजित स्वास्थ शिविर 300 लोगों को उपचार व दवाइयां दी गईं। विजेंद्र सिंह ने लोगों को सुविधाएं मुहैया कराई। प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में स्वास्थ्य शिविर में गोरखपुर के आये दर्जन भर से अधिक चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों ने ,पेट सीना, आंख, नाक,गला, और गायनी से संबंधित अनेक बीमारियों की जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया। शिविर में करीब तीन सौ से अधिक मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया और अपना उपचार भी कराया। इस दौरान डॉ. पवन ने लोगों को गर्मी से बचने और स्वस्थ रहने का उपाय भी बताया। इस अवसर पर डॉक्टर अंशु रानी ,डॉ अंकित मोदी, डॉ बेचन, डॉ गौतम तथा ग्राम प्रधान उमेश सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...